डॉ सुधीर गिरी- चेयरमैन वेंकटेश्वरा समूह (जन्मदिन विशेषांक)
मित्रों आज जीवन के 50 बसंत पूरे करने के बाद बहुत सी खट्टी मीठी यादों , जीवन में ढेरों उतार - चढ़ाव देखने , बहुत लंबा अंतहीन संघर्ष देखने , बहुत सी अच्छी बुरी घटनाओं का साक्षी बनने के बाद इन 50 वर्षों की जीवन यात्रा में सबसे पहले यानी ईश्वर से भी पहले अपने परम पूज्य माताजी पिताजी के चरणों में नमन करता हूं , जिनके कारण इस धरती पर मेरा अस्तित्व स्थापित हुआ। ईश्वर को बारंबार नमन , कि उसने ऐसे देव तुल्य माता - पिता की संतान होने का मुझे शुभ अवसर दिया। 50 वर्षों की इस दीर्घ जीवन यात्रा में मेरे परिवार जनों , इष्ट मित्रों , शुभचिंतको , सहयोगी यों , मेरे शिक्षक को , मेरे सभी स्टूडेंट्स , जो मेरे अपने बच्चे हैं , उनका भी कोटिश आभार , जिनके कारण उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के छोटे से गांव रामनगर की तंग गलियों से निकलकर आज मुझे आप सब लोगों ने शिक्षा जगत का सिरमोर बना दिया। आप सभी की दी गई शिक्षा , संस्कार सहयोग एवं मार्गदर्शन के बिना " सुधीर गिरी ...